सदाशिव-लक्ष्मीबाई दम्पत्ति का आठवां अपत्य युगाब्द 5007 माघ कृष्ण एकादशी (उत्तर में पौष) मूल नक्षत्र में तदनुसार सन 19 फरवरी 1906 को, सोमवार ब्रह्म मुहूर्त पर नागपुर में मामाजी आबा रायकर के घर में जन्म हुआ। तिथि, नक्षत्र आदि देखकर उस पुत्र का नाम माधव रखा गया।
पढ़ना जारी रखें “श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य श्री गुरुजी – संक्षिप्त जीवन परिचय”