शताब्दी वर्ष के निमित्त समाज की प्रमुख हस्तियों से संवाद करेगा संघ : सुनील आंबेकर

26, 27, 28 अगस्त को विज्ञान भवन में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला

देश के चार महानगरों सहित 1000 से अधिक स्थानों पर गोष्ठियों का होगा आयोजन

पढ़ना जारी रखें “शताब्दी वर्ष के निमित्त समाज की प्रमुख हस्तियों से संवाद करेगा संघ : सुनील आंबेकर”

अ.भा. प्रचार प्रमुख, आरएसएस श्री सुनील आंबेकर जी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग- अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा स्थल, बेंगलुरु 12.45 बजे से

अ.भा. प्रचार प्रमुख, आरएसएस श्री सुनील आंबेकर जी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग- अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा स्थल, बेंगलुरु 12.45 बजे से

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा-2022 के समापन पर मा. सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी की पत्रकार वार्ता

21 मार्च से बैंगलुरु में होगी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस वर्ष बैंगलुरु में 21, 22 एवं 23 मार्च 2025 को आयोजित हो रही है। संघ की कार्य पद्धति में यह निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई है तथा इसका आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह बैठक बैंगलुरु के चन्नेनहल्ली में स्थित जनसेवा विद्या केंद्र परिसर में होगी।

पढ़ना जारी रखें “21 मार्च से बैंगलुरु में होगी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग 31अक्तूबर से 4 नवम्बर तक

ग्वालियर, 26 अक्तूबर 2024. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बन्धुओं का वर्ग 31 अक्तूबर से 4 नवम्बर 2024 तक, शुभ दीपावली पर्व पर ग्वालियर, मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होनेवाले है। इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा।

पढ़ना जारी रखें “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग 31अक्तूबर से 4 नवम्बर तक”

पंच परिवर्तनों के साथ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार करेगा संघ : सुनील जी आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

गऊ ग्राम परखम (मथुरा), 23 अक्तूबर 2024. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार मथुरा स्थित गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र पर 25 एवं 26 अक्तूबर को आयोजित हो रही है। बैठक की जानकारी देने के लिए बुधवार को गऊ ग्राम परखम में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील जी आंबेकर ने बताया कि यह बैठक प्रतिवर्ष इन्हीं दिनों में दीपावली के पूर्व संपन्न होती है।

पढ़ना जारी रखें “पंच परिवर्तनों के साथ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार करेगा संघ : सुनील जी आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ”

ज्वाइन आरएसएस के माध्यम से हर वर्ष एक लाख से अधिक लोग कर रहे संपर्क : सुनील आंबेकर

2024 में आयोजित प्रशिक्षण वर्गों में 24 हजार कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर का जीवन संदेश समाज तक पहुंचाने को वर्ष भर अभियान

रांची. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने कहा कि देश की युवा शक्ति काफी संख्या में संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त कर रही है, और जुड़ भी रहे हैं. संघ ने वर्ष 2012 में ज्वाइन आरएसएस (वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन) के तहत एक ऑनलाइन माध्यम प्रारंभ किया था. इसके अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से प्रतिवर्ष एक से सवा लाख लोग संघ के साथ विविध गतिविधियों में जुड़ रहे हैं. इस वर्ष भी जून के अंत तक 66529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है.

पढ़ना जारी रखें “ज्वाइन आरएसएस के माध्यम से हर वर्ष एक लाख से अधिक लोग कर रहे संपर्क : सुनील आंबेकर”

दैनिक जागरण में प्रकाशित यह समाचार पूर्णतः निराधार है : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

दैनिक जागरण में प्रकाशित यह समाचार पूर्णतः निराधार है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर ने किया खबर का खंडन

आज मीडिया का स्वरूप भले ही बदल रहा है लेकिन यह हम सबके जीवन का एक हिस्सा बना हुआ है : सुनील आंबेकर


आज मीडिया का स्वरूप भले ही बदल रहा है लेकिन यह हम सबके जीवन का एक हिस्सा बना हुआ है : सुनील आंबेकर

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल चार दिवसीय बैठक प्रयागराज में कल से प्रारंभ होगी

पढ़ना जारी रखें “अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल चार दिवसीय बैठक प्रयागराज में कल से प्रारंभ होगी”

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 10 लाख कार्यकर्ता प्रशिक्षित : सुनील आंबेकर

– 28, 29, 30 अक्तूबर को धारवाड़ ( कर्नाटक) में संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक

– बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार और अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

धारवाड़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था. तीसरी लहर से निपटने के लिए जुलाई माह की बैठक (प्रांत प्रचारक बैठक) में कार्यकर्ताओं के विशेष प्रशिक्षण पर विचार हुआ था. उसके बाद देशभर में 1.5 लाख से अधिक स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुका है तथा 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है. आशा है कि तीसरी लहर न हो, लेकिन फिर भी परिस्थिति की समीक्षा के साथ तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में आयोजित की गई है. बैठक स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में सुनील आंबेकर कार्यकारी मंडल की बैठक में चर्चा में आने वाले विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर निरंतर हमले हुए हैं, हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं की विश्व भर में निंदा हुई है. कार्यकारी मंडल की बैठक में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर चर्चा होगी, सर्वसम्मत निर्णय होने पर प्रस्ताव भी पारित होने की संभावना है.

देश स्वाधीनता के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर देश में अनेक कार्यक्रम होंगे, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. देश के स्व के जागरण, अज्ञात या अल्पज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी सबके समक्ष आए, इसे लेकर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में दो बार इस प्रकार की बैठकों का आयोजन करता है. मार्च में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक होती है. जबकि दशहरे व दीपावली के बीच कार्यकारी मंडल की बैठक होती है. बैठक में करीब 350 सदस्य अपेक्षित हैं. सभी प्रांतों व क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह एवं प्रचारक तथा अखिल भारतीय कार्यकारिणी सहित कुछ संगठनों के अ.भा. संगठन मंत्री बैठक में अपेक्षित हैं.

पिछले वर्ष से लेकर अभी जुलाई तक सारी बैठकें ऑनलाइन माध्यम के साथ ही कम संख्या में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ संपन्न हुईं थीं. अब पहली बार पूर्ण उपस्थिति में कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है. प्रतिनिधि सभा की बैठक में कार्य विस्तार की दृष्टि से योजना बनाते हैं तथा अक्तूबर में होने वाली बैठक में कार्य की समीक्षा करते हैं. बैठक में समीक्षा के साथ ही कार्य विस्तार को लेकर चर्चा होगी. साथ ही कार्यकर्ताओं के विकास को लेकर भी चर्चा होगी. 28 अक्तूबर, वीरवार को सुबह 09:00 बजे धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में बैठक शुरू होगी. बैठक के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा.

उन्होंने कहा कि 1925 में संघ की स्थापना हुई थी, और 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं. संघ के कार्य विस्तार की दृष्टि से विचार किया था और 3 वर्ष की योजना पर कार्य चल रहा है. इस योजना पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा होगी. कार्यकारी मंडल में श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी.