विश्व संवाद केन्द्र (वीएसके), कानपुर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री श्रीकांत जोशी जी व क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री अधीश जी के द्वारा 29 अक्टूबर 2001 को गांधी नगर, कानपुर में हुआ था। वर्तमान में संस्था संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री अनुपम जी के मार्गनिर्देशन में काम कर रही है। विश्व संवाद केंद्र, कानपुर मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्था है । इसका उद्देश्य प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजिटल समाचार संस्थाओं के साथ ही संवाद के उपलब्द सभी माध्यमों का उपयोग करते हुए इन क्षेत्रों में व्यक्तियों को राष्ट्र्वावादी विचार के साथ कार्य करने के लिए तैयार करना है । वीएसके, कानपुर पत्रकारों, लेखकों व बुद्धिजीवियों आदि को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने हेतु नारद जयंती व कार्यशालाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करता रहता है ।