बाँदा. विभिन्न बुद्धिजीवियों द्वारा नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन तुलसी स्वरूप होटल, बाँदा में किया गया, जिसमें बांदा जिले के 80 से अधिक पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं अन्य अतिथियों द्वारा देवर्षि नारद भगवान को उनके अवतरण दिवस के अवसर पर प्रणाम कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय द्वारा सभी पत्रकारों एवं अतिथियों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने नारद जी को विश्व का प्रथम पत्रकार बतलाया तथा वेदों के ज्ञान का प्रसार करने से लेकर, देवताओं तथा राक्षसों के बीच दूत की भूमिका निभाने पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा कि नारद जी सत्य का निडरता से प्रचार करते थे। चाहे वह किसी देवता की गलती हो या दानवों की चाल, नारद जी बेखौफ होकर सच सबके सामने लाते थे। आज के पत्रकारों को भी सत्ता या दबाव से घबराए बिना सत्य का पक्ष लेना चाहिए।
समारोह अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र पाठक ने पत्रकारों को नारद जी का प्रतिनिधि बतलाया। उन्होंने सत्य, निष्पक्षता, निडरता और समाजसेवा को पत्रकारिता के चार मूल स्तंभ बतलाया।श्यामसुंदर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिसके उपरांत सभी पत्रकार बंधुओ को अंगवस्त्र, श्रीफल, तथा नारद जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामनाथ, महेंद्र, दिलीप, हरितांकर, सोमेश आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन यश शिवहरे ने किया।