सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित किया गया मातृ शक्ति सम्मेलन

कानपुर. सामाजिक समरसता मंच, कानपुर महानगर द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बरेली से पधारी  केंद्रीय टोली सदस्य सुषमा गौड़ियाल थीं। एस.एन. सेन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमन ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

मुख्य वक्ता सुषमा जी ने अपने ओजस्वी उद्बबोधन में कहा कि सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर राष्ट्र की एकता में अपना योगदान दे सकती हैं। इस हेतु छोटे-छोटे प्रयास भी भविष्य में बड़े आधारों की नींव तय करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. सुमन ने कहा कि सामाजिक समरसता हमारी सभ्यता की आत्मा है और भारतीय मातृशक्ति विभिन्न रूपों एवं प्रयासों के माध्यम से समरसता के क्षेत्र में महती भूमिका का निर्वहन कर सकती हैं क्योंकि सभ्यता की पहली और अंतिम इकाई मातृशक्ति ही है।

मातृशक्ति सम्मेलन के अंतर्गत मंच संचालन कर रहीं डा. आरती द्विवेदी एवं डा. अनुराग रत्न द्वारा लिखित पुस्तक समकालीन राजनीतिक सिद्धांत एवं अवधारणाएं का भी विमोचन किया गया। सम्मेलन में प्रमुख रूस से नरेन्द्र जी, प्रांत प्रमुख रविशंकर जी, सह प्रांत प्रमुख सुभाष जी, रामकेश जी, सघन बस्ती प्रांत प्रमुख धर्मेन्द्र जी, सह प्रमुख प्रिया जी तथा पूनम शुक्ला के साथ ही बड़ी संख्या में  महिलाएं उपस्थित रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *