मौदहा, हमीरपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रचार विभाग हमीरपुर की ओर से नारद जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मौदहा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश अवस्थी ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार एवं मौदहा प्रेस क्लब के निदेशक मनोज त्रिपाठी ने कहा कि ब्रम्हा जी के मानस पुत्र नारद जी आद्य पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं, उनके द्वारा सतयुग,द्वापर व त्रेतायुग में समाचारों का आदान प्रदान किया जाता था। इनको असुर व देवताओं के समाचार वाहक के रूप में भी जाना जाता है, नारद जी को पृथ्वी का प्रथम पत्रकार माना जाता है। इस मौके पर मौदहा प्रेस क्लब के संस्थापक अरुण शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला प्रचार प्रमुख भारत सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रमैया प्रजापति, मातादीन प्रजापति, रईस उद्दीन, नवल किशोर, लाला मास्टर मोहम्मद इस्लाम आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
हमीरपुर में मनाई गई आद्य पत्रकार नारद जी की जयंती
