राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक आज 18 जुलाई 2025 से प्रमुख संचालिका श्रीमती शांता कुमारी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में प्रारंभ हुई। समिति की इस बैठक में 38 प्रांतों से लगभग 500 प्रतिनिधि सेविकाएं सहभागी हुई। आज उद्घाटन सत्र में प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री अन्नदानम् ने समिति कार्य का वृत्त दिया और साथ ही शिक्षा वर्गों की समीक्षा की।
समिति की शाखा संख्या ,मिलन केन्द्र,शाखायुक्त जिले और सेवा कार्य में वृध्दि हुई है। 1799 जगहों पर महिलाओं के लिये सेवाकार्य शुरू हुए।सेवाकार्य मे संस्कार वर्ग ,स्वावलंबन ,आरोग्य योग केंद्र चलाए जाते हैं। दुर्गम भागों की लडकियों के लिये छात्रावास चलाए जा रहे हैं। 2025 मे विभिन्न स्थानों पर 224 वर्ग देशभर में आयोजित किये गये जिसमें लगभग 15,273 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर गत वर्ष से अब तक 4392 कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में 1 लाख 51 हजार 519 नागरिकों की सहभागिता रही। मंदिर तथा नदी स्वच्छता, वृक्षारोपण ,देवी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित नाट्य – नृत्य प्रस्तुति,शोध प्रबंध सादरीकरण, वक्तृत्व ,निबंध स्पर्धायें आयोजित की गयीं। महेश्वर में “शिवसंकल्प स्वरनाद” एक विशेष भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस बैठक में समिति की विविध स्तर की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। बैठक का समापन 20 जुलाई को होगा।