राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भीष्मनगर (फर्रुखाबाद) ने कायमगंज और फतेहगढ़ के बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

फर्रुखाबाद(भीष्मनगर) के कायमगंज क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भीष्मनगर(फर्रुखाबाद) कायमगंज खंड/नगर के स्वयंसेवकों ने मानवता की मिसाल पेश की। संघ के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुँचकर जरूरतमंदों को खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं से भरे राहत पैकेट वितरित किए।

राहत सामग्री प्राप्त कर प्रभावित लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक दिखाई दी। स्वयंसेवकों ने ट्रैक्टर एवं नाव के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँचकर पीड़ित परिवारों तक सामग्री पहुंचाई।

इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है, और हर परिस्थिति में समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।”

ग्रामवासियों ने संघ के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सह संघचालक पवन जी, जिला कार्यवाह मनोज जी, सुभाष जी, नगर /खण्ड प्रचारक चंद्रेश जी, रवि जी, सचिन जी, दीपकराज जी, शिवोम जी, शिवनाथ जी, प्रमोद जी, अमन जी आदि स्वयंसेवक ने राहत सामग्री बाटी।

इसी प्रकार भीष्मनगर फतेहगढ़ की गमा देवी शाखा के स्वयंसेवकों ने सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजेपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया। भारी बारिश और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दर्जनों गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे कठिन समय में संघ के स्वयंसेवक पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।

स्वयंसेवकों ने राजेपुर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामो में पहुँचकर लोगों को खाद्य सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान कीं। इसके साथ ही लगभग 1000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। भोजन वितरण के दौरान स्वयंसेवकों ने बाढ़ पीड़ित बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को पंक्तिबद्ध बैठाकर ससम्मान भोजन परोसा।

स्वयंसेवकों का कहना है कि “सेवा ही संगठन का मूल है और संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों की मदद करना हमारा दायित्व है।” इस कार्य में नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने संघ के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ से जूझ रहे परिवारों को इस तरह की मदद से बड़ी राहत मिली है। भोजन वितरण के साथ ही स्वयंसेवकों ने बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी प्रेरणा दी। इसी बीच राहत सामग्री ले गई एक गाड़ी बाढ़ में फंस गई जिसे ट्रैक्टर द्वारा खींच कर निकाला गया

संघ की यह पहल न केवल पीड़ित परिवारों के लिए सहारा बनी, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की एक प्रेरणादायी मिसाल भी प्रस्तुत की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *