बजरंग दल ने की कानपुर के कुष्माण्डा मंदिर परिसर से आपराधिक प्रवृत्ति के दुकानदारों को हटाने की मांग

कानपुर. बजरंग दल ने जिले के घाटमपुर के कुष्माण्डा मंदिर परिसर से आपराधिक प्रवृत्ति के दुकानदारों को हटाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी, घाटमपुर को ज्ञापन सौपा।

इस ज्ञापन में बजरंग दल ने कहा  कि माँ कुष्माण्डा देवी कि पावन तीर्थ स्थली में पालिका के द्वारा मन्दिर में परिसर में अस्थायी दुकानें लगवायी जाती रहीं है। परन्तु वर्तमान में वनदन योजना के तहत परिसर में भक्तों की सुविधायें को लेकर एक रोड का निर्माण कराया गया है, जिससे मेले में लगनी वाली दुकानों को हटवाया गया था और रोड बनने के बाद पुनः दुकानदारों को दुकाने दी जा रही है। साथ ही राजनैतिक प्रभाव के चलते कुछ मनचलों व अराजक तत्वों को भी दुकानदार बनाकर पालिका द्वारा समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनका कि पूर्व में अपराधिक चरित्र रहा है। जिससे की देवी भक्तों को भारी रोश व्याप्त है ।

जो मन्दिर परिसर में मांस मदिरा का सेवन करके मन्दिर परिसर की पवित्रता को भंग किया जा रहा है, वहीं पर राब के खाली पाउच व मांस की हड्डी इत्यादि छोड दिये जाते है । पूर्व के कथित चूडी दुकानदार जाबिर मंसूरी के द्वारा मंदिर परिसर में ही एक आवयश्क बालक के साथ आप्रकृतिक कृत करने में शोर मचाने में पर मन्दिर परिसर के दुकानदार तथा देवी भक्तों के द्वारा बालक को बचाकर अपराधी को पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था तथा पुलिस पुनः ऐसी घटना न करने के हिदायत पर छोड दिया था तथा कथित दुकानदार इदरीश उर्फ बैंड चूडी दुकानदार ने ही मन्दिर परिसर से अवस्यक बालिका को बहला-फुसलाकर निकटतम ओ०यो० में ले गया था, जहाँ पर पिता की शिकायत पर स्थानीय लोग व
पुलिस प्रशासन ने आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा था जो आज भी जेल के सलाखों के पीछे है।

एक दुकानदार लम्बू उर्फ नसीम अपनी अराजकता के बल पर आवागमन रोड के मध्य में अपनी दुकान स्थापित कर ली थी, जिसको न तो पालिका ने हटाया अब दो दुकानदारों के बीच से गुजरने वाले रास्ते में पालिका ने उसे अनुमति प्रदान कर दी है, जिससे रास्ता बाधित होगा। मन्दिर परिसर में रूकने वाले हिन्दू मानसिकता से परे लोगो को यही मुस्लिम दुकानदार आने वाली हमारी बहन-बेटियों को अपने जाल में फंसाकर लव-जिहाद, धर्मान्तरण-मतान्तरण जैसी घटनाओं को अंजाम देते है जो सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिये हमारे धर्म स्थल पर दुर्भाग पूर्ण है ऐसे होने वाले अपराधों को बजरंग दल किसी भी स्थित में स्वीकार नही करेगा ।

बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की कि उपरोक्त प्रकरण को देखते हुए परिसर में मुस्लिम समाज की लगी अवैध दुकानों को बीच से हटाया जावे एवं आवश्यक कार्यवाही की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *