भगिनी निवेदिता जयंती – 28 अक्टूबर 1867

संक्षिप्त परिचय

भगिनी निवेदिता का पूर्वनाम था – मार्गरेट एलिज़ाबेथ नोबल। उत्तर आयरलैण्ड के डानगैनन नामक एक छोटे-से शहर में 28 अक्टूबर 1867 को उनका जन्म हुआ। उनके पिता  सेमुएल रिचमण्ड नोबल तथा माता का नाम मेरी इसाबेल था। केवल दस वर्ष की आयु में उनके पिता की मृत्यु के उपरान्त अभिभावक का दायित्व-पालन नाना हैमिल्टन ने किया। हैमिल्टन आयरलैण्ड के स्वतन्त्रता आन्दोलन के एक विशिष्ट नेता थे।

पढ़ना जारी रखें “भगिनी निवेदिता जयंती – 28 अक्टूबर 1867”

श्रेष्ठ आध्यात्मिकता एवं समाजसेवा की प्रतिमूर्ति भगिनी निवेदिता – एक परिचय