भोपाल. विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिन्दू मंदिरों का संचालन पूरे तरीके से हिन्दू समाज को करना चाहिए, सरकारी कब्जे से मंदिरों को मुक्ति मिलनी चाहिए. शुक्रवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान परांडे ने कहा कि मंदिरों के साथ मंदिरों की संपत्ति का वहां आए हुए दान का उपयोग हिन्दुओं के लिए ही हो. मंदिर के रखरखाव के लिए तथा धार्मिक प्रचार के लिए इस दान का उपयोग किया जाए. विश्व हिन्दू परिषद इसके लिए समाज जागरण और कानूनी तौर पर न्यायालय में भी प्रयास करेगा. पढ़ना जारी रखें “हिन्दू समाज के पास हो मंदिरों के संचालन की जिम्मेदारी : विहिप”