पूर्वोत्तर के वीर शिवाजी महावीर लाचित बरफुकन
अपनी असाधारण वीरता के कारण पूर्वोत्तर भारत के ‘वीर शिवाजी’ कहे जाने वाले लाचित बरफुकन 17वीं शताब्दी के एक महान सेनापति और वीर योद्धा थे। असम के अहोम साम्राज्य के सेनापति लाचित बरफुकन ने 1667 ई. में मुगल बादशाह औरंगजेब की सेना को सराईघाट के युद्ध में पराजित कर पूर्वोत्तर में अहोम साम्राज्य को शत्रुओं से संरक्षित करने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया था।