आपातकाल – (25 जून, 1975 – 21 मार्च, 1977)

आपातकाल के कुछ तथ्य 

  • कांग्रेस ने 20 जून, 1975 के दिन एक विशाल रैली का आयोजन किया तथा इस रैली में देवकांत बरुआ ने कहा था, “इंदिरा तेरी सुबह की जय, तेरी शाम की जय, तेरे काम की जय, तेरे नाम की जय” और इसी जनसभा में अपने भाषण के दौरान इंदिरा गांधी ने घोषणा की कि वे प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र नहीं देंगी।

पढ़ना जारी रखें “आपातकाल – (25 जून, 1975 – 21 मार्च, 1977)”