पिथौरागढ़, उत्तराखंड. जिले के सीमांत क्षेत्र (मुआनी) में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय के नव निर्मित भवन को आज क्षेत्र की जनता को समर्पित किया. लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सरसंघचालक जी ने चंदन का पौधा रोपा. सीमांत जनजाति समुदाय ने सरसंघचालक जी का परम्परागत रीति से स्वागत किया.
टैग: शिक्षा
स्वामी रामानंद तीर्थ जयंती
स्वामी रामानंद तीर्थ जी ने शिक्षा और समानता को सन्देश देकर समाज को जागरूक कियाl