झांसी. नवरात्रि में शक्ति की उपासना से ऊर्जापूर्ण तरीके से विजय दशमी उत्सव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना करते हुए संघ का उद्देश्य भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना बताया था। इसके लिए शाखा रूपी कार्य पद्धति स्थापित की, जिसमें स्वयंसेवक परम पवित्र भगवा ध्वज की छत्रछाया में मंत्र रूपी संघ प्रार्थना के साथ ही तंत्र के रूप में संघ की शाखा आयोजित की जाती है। जिसमें योग,आसन, खेल, सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वयंसेवकों का शारीरिक, मानसिक, नैतिक,व चारित्रिक विकास कर व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। संघ का मानना है कि व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है। उक्त उद्बोधन छावनी नगर के अग्रसेन भवन में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कानपुर के प्रान्त कार्यवाह रामकेश जी ने दिया। इस मौके पर नगर संघचालक सुरेंद्र खंडेलवाल जी, सह नगर संघचालक नवीन जी, नगर कार्यवाह प्रदीप अग्रवाल जी व मुख्य शिक्षक विजय जी आदि उपस्थित रहे।