फर्रुखाबाद। हाल ही में नगर की एक लाइब्रेरी में हुए विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। इस भीषण हादसे में कई बच्चे घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फर्रुखाबाद नगर के स्वयंसेवक त्वरित रूप से अस्पताल पहुँचे और घायलों का हालचाल लिया।
दिन: 6 अक्टूबर 2025
संत नारायण गुरु जयंती पर विशेष
रवीन्द्रनाथ ठाकुर : “मैंने संसार के विभिन्न भागों की यात्रा की है। इस यात्रा में मुझे अनेक संत और ऋषियों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। परन्तु, यह सत्य है कि मुझें कोई ऐसा आध्यात्मिक व्यक्तित्व नहीं मिला जो केरल के श्री नारायण गुरु से महान हो। और न ही कोई ऐसा व्यक्तित्व मुझे ऐसा मिला है जिसने इनके समान आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त की हो। मुझे विश्वास है कि मैं उस तेजस्वी व्यक्तित्व को कभी नहीं मूल सकता जो देवी आलोक के स्वप्रकाश से दैदीप्यमान हो। मैं उन योगी नेत्रों को भी नहीं भूल सकता जो दूर क्षितिज में स्थिर अनिर्मेष भाव से स्थिर थीं।“[1]
अखिल भारतीय समन्वय बैठक संपन्न-शिक्षा, समाज और राष्ट्र जीवन के विविध आयामों पर विस्तार से हुई चर्चा
जोधपुर, 07 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के उपरांत 07 सितंबर, 2025 को लालसागर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अ. भा. प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने शिक्षा, समाज और राष्ट्रीय जीवन के विविध पहलुओं सहित संघ शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की।
