फतेहपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खागा (फतेहपुर) के द्वारा क्षेत्र के प्रमुख हाईवे पर स्थित नवीन मण्डी स्थल के निकट महाकुंभ के लिए जा रहे व वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 27 जनवरी से खागा और उसके आस-पास के स्वयंसेवकों के द्वारा यहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं को भोजन व आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श व दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रांत प्रचारक श्रीराम जी व विभाग प्रचारक ऋतुराज जी सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण भी यहां पहुंचकर चाय एवं भोजन वितरण सहित विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को यदि किसी ऐसी वस्तु की आवश्यकता होती है, जिसको संघ उपलब्ध करा सकते हैं, तो उसकी व्यवस्था भी की जा रही है। यदि श्रद्धालु यहां विश्राम करना चाहें, तो उसके लिए भी हमने एक समय पर 200 लोगों के रुकने की व्यवस्था कर रखी है। आज मौनी अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। हाईवे के निकट होने के कारण भीड़ अधिक है, लेकिन स्वयंसेवक सभी को संतुष्ट करके यहां से भेज रहे हैं।
बहुत सुंदर बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभ कामनाऐ