संघ के शताब्दी वर्ष पर जम्मू में प्रमुखजन गोष्ठी आयोजित
जम्मू, दिसंबर 06। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में “प्रमुखजन गोष्ठी” का आयोजन कन्वेंशन हॉल, कैनाल रोड, जम्मू में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था “संघ की 100 वर्ष की यात्रा और भविष्य की दिशा”, जिसमें संघ की अब तक की यात्रा, समाज में उसकी भूमिका और आने वाले समय की दिशा पर विस्तार से विचार रखा गया।
