भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु बलिदान दिवस

भगत सिंह का संक्षिप्त परिचय

भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 को हुआ। पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क जुगल किशोर, भाई परमानन्द और जयचंद विद्यालंकार हुआ। साल 1923 में घर छोड़कर कानपुर चले गए। भगत सिंह हिंदी, उर्दू और पंजाबी तीनों भाषाओं के अच्छे जानकार थे। पंजाबी पत्रिका कीर्ति (अमृतसर), उर्दू में ‘अकाली और चाँद’ में उनके कई लेख प्रकाशित हुए। कानपुर में अपना नाम ‘बलवंत सिंह’ बदलकर गणेश शंकर विद्यार्थी के समाचार पत्र दैनिक ‘प्रताप’ के संपादन विभाग में काम किया। पुलिस की सक्रियता बढ़ने लगी और वह अलीगढ के एक स्कूल में पढ़ाने लगे।

पढ़ना जारी रखें “भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु बलिदान दिवस”

भगत सिंह और वीर सावरकर : एक दूसरे की कलम से

पढ़ना जारी रखें “भगत सिंह और वीर सावरकर : एक दूसरे की कलम से”