जोधपुर में 05, 06, 07 सितम्बर को होगी अखिल भारतीय समन्वय बैठक

इस वर्ष अखिल भारतीय समन्वय बैठक विक्रम संवत् 2082, भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी, चतुर्दशी व पूर्णिमा अर्थात् दिनांक 05, 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को राजस्थान के जोधपुर शहर में आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक प्रतिवर्ष आयोजित होती है। गत वर्ष यह बैठक सितंबर 2024 में पालक्काड (केरल) में संपन्न हुई थी।

पढ़ना जारी रखें “जोधपुर में 05, 06, 07 सितम्बर को होगी अखिल भारतीय समन्वय बैठक”

विहिप का केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल तिरुपति मंदिर प्रसाद वितरण पर करेगा बैठक

नई दिल्ली। सितम्बर 22, 2024। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक सोमवार को तिरुपति में बुलाई गई है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के पूज्य संतों की इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर मंथन किया जायेगा। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट व उससे उत्पन्न स्थित पर भी विचार होगा।

पढ़ना जारी रखें “विहिप का केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल तिरुपति मंदिर प्रसाद वितरण पर करेगा बैठक”

विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस

 

आज से 60 वर्ष पूर्व, 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद कि स्थापना हुई.

तबलीगी ज़मात पर भारत में भी लगे पूर्ण प्रतिबन्ध : विश्व हिन्दू परिषद

पढ़ना जारी रखें “तबलीगी ज़मात पर भारत में भी लगे पूर्ण प्रतिबन्ध : विश्व हिन्दू परिषद”

राजस्थान पुलिस ने दीपावली के ठीक पहले सार्वजनिक स्थानों के धार्मिक उपयोग पर लगाई रोक

जयपुर. राजस्थान से पुलिस महानिदेशक का दीपावली से ठीक पहले एक पत्र सामने आने के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद ने पत्र की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास न करे. पुलिस महानिदेशक राजस्थान के परिपत्र क्रमांक 5458-83, 25 अक्तूबर, 2021 द्वारा राजस्थान धार्मिक भवन स्थल अधिनियम 1954 सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक उपयोग निषिद्ध करता है, का उल्लेख करते हुए सभी पुलिस थाना/कार्यालयों को निर्देशित करते हुए लिखा है कि आदेश का अक्षरश: पालन करवाया जाना सुनिश्चित करें.

पढ़ना जारी रखें “राजस्थान पुलिस ने दीपावली के ठीक पहले सार्वजनिक स्थानों के धार्मिक उपयोग पर लगाई रोक”

हिन्दू समाज के पास हो मंदिरों के संचालन की जिम्मेदारी : विहिप

भोपाल. विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिन्दू मंदिरों का संचालन पूरे तरीके से हिन्दू समाज को करना चाहिए, सरकारी कब्जे से मंदिरों को मुक्ति मिलनी चाहिए. शुक्रवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान परांडे ने कहा कि मंदिरों के साथ मंदिरों की संपत्ति का वहां आए हुए दान का उपयोग हिन्दुओं के लिए ही हो. मंदिर के रखरखाव के लिए तथा धार्मिक प्रचार के लिए इस दान का उपयोग किया जाए. विश्व हिन्दू परिषद इसके लिए समाज जागरण और कानूनी तौर पर न्यायालय में भी प्रयास करेगा. पढ़ना जारी रखें “हिन्दू समाज के पास हो मंदिरों के संचालन की जिम्मेदारी : विहिप”