नागपुर, 06 दिसम्बर। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के सभागार में आयोजित ‘उत्तिष्ठ भारत’ प्राध्यापक संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार जी ने कहा कि भारतीय चिन्तन के प्रकाश में ही नए भारत का निर्माण होगा। इसके लिए भारत को आत्म-विस्मृति, आत्महीनता और परानुकरण की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा। आत्मविश्वास से युक्त, विशुद्ध राष्ट्रभक्ति की भावना, संगठन और अनुशासन तथा आत्मगौरव से युक्त समाज के निर्माण से राष्ट्र का पुनरुत्थान होगा।
