इंदिरा गांधी ने 7 नवंबर 1966 को गोपाष्टमी के दिन निहत्थे साधु-संतों पर चलवाई थीं गोलियां

इंदिरा गाँधी की सरकार ने निहत्थे साधु-संतों के नेतृत्व में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की लोकतान्त्रिक तरीके से माँग कर रहे 3 से 7 लाख की भीड़ पर गोली चलवाई, आँसू गैस के गोले छोड़े, लाठियाँ बरसवाईं।

पढ़ना जारी रखें “इंदिरा गांधी ने 7 नवंबर 1966 को गोपाष्टमी के दिन निहत्थे साधु-संतों पर चलवाई थीं गोलियां”

इस्लाम न अपनाने पर इकबाल ने बेटियों के सामने कर दी पत्नी की हत्या, 10 साल पहले हिन्दू नाम बता निशा से की थी शादी

बरेली. जिले के चुराई दलपतपुर में रहने वाला इकबाल अपनी पत्नी निशा पर मतांतरण के लिए दबाव बना रहा था. पत्नी ने धर्म बदलने से इंकार किया तो इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बेटियों के सामने ही निशा की हत्या कर दी, बेटियों ने ही मां की हत्या का राज खोला. हत्या का आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पढ़ना जारी रखें “इस्लाम न अपनाने पर इकबाल ने बेटियों के सामने कर दी पत्नी की हत्या, 10 साल पहले हिन्दू नाम बता निशा से की थी शादी”