नागपुर, 06 दिसम्बर। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के सभागार में आयोजित ‘उत्तिष्ठ भारत’ प्राध्यापक संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार जी ने कहा कि भारतीय चिन्तन के प्रकाश में ही नए भारत का निर्माण होगा। इसके लिए भारत को आत्म-विस्मृति, आत्महीनता और परानुकरण की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा। आत्मविश्वास से युक्त, विशुद्ध राष्ट्रभक्ति की भावना, संगठन और अनुशासन तथा आत्मगौरव से युक्त समाज के निर्माण से राष्ट्र का पुनरुत्थान होगा।
टैग: अरुण कुमार
जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य खड़ा करना है : डॉ. मोहन भागवत
नई दिल्ली. ‘देश में संघ कार्य गति पकड़ रहा है, व्यापक हो रहा है। आज जिस पुनर्निर्मित भवन का यह प्रवेशोत्सव है उसकी भव्यता के अनुरूप ही हमें संघ कार्य का रूवरूप भव्य बनाना है और हमारे कार्य से उसकी अनुभुति होनी चाहिए। यह कार्य पूरे विश्व तक जाएगा और भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करेगा, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।
पढ़ना जारी रखें “जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य खड़ा करना है : डॉ. मोहन भागवत”
