जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य खड़ा करना है : डॉ. मोहन भागवत

नई दिल्ली. ‘देश में संघ कार्य गति पकड़ रहा है, व्यापक हो रहा है। आज जिस पुनर्निर्मित भवन का यह प्रवेशोत्सव है उसकी भव्यता के अनुरूप ही हमें संघ कार्य का रूवरूप भव्य बनाना है और हमारे कार्य से उसकी अनुभुति होनी चाहिए। यह कार्य पूरे विश्व तक जाएगा और भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करेगा, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।

पढ़ना जारी रखें “जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य खड़ा करना है : डॉ. मोहन भागवत”