संगठित और संयमित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है – दत्तात्रेय होसबाले जी

गोरखपुर, 17 दिसंबर 2025।

संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मलेन आयोजन समिति ने मालवीय नगर की श्रीराम बस्ती में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने हिन्दू – हिन्दुत्व, राष्ट्रीय – राष्ट्रीयता, भारत – भारतीयता पर कहा कि चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। भारत की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं। उपासना पद्धति अलग अलग हो सकती है, पर धर्म केवल सनातन है।

पढ़ना जारी रखें “संगठित और संयमित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है – दत्तात्रेय होसबाले जी”

संघ किसी को विरोधी नहीं मानता, बल्कि सबको साथ लेकर चलने वाला संगठन है – दत्तात्रेय होसबाले जी

गोरखपुर, 17 दिसंबर 2025।

संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर द्वारा आयोजित प्रमुख जन गोष्ठी “संघ की 100 वर्ष की यात्रा एवं भविष्य की दिशा” में मुख्य वक्ता सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने कहा कि घटनाओं की संख्या अधिक होने पर किसी एक घटना का महत्व कम नहीं हो जाता। यदि परिवार का कोई व्यक्ति समाज और देश के लिए बलिदान हुआ है, तो हमें उस पर गर्व करना चाहिए। स्वाधीनता संघर्ष के कई नायकों को तो हम जानते हैं, लेकिन अनेक ऐसे परिवार भी हैं, जिन्हें इतिहास ने भुला दिया। दुनिया को यह बताना आवश्यक है कि हमारे साथ क्या हुआ, जिस प्रकार कई देशों ने ‘होलोकास्ट म्यूजियम’ बनाए हैं, उसी भाव को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है।

पढ़ना जारी रखें “संघ किसी को विरोधी नहीं मानता, बल्कि सबको साथ लेकर चलने वाला संगठन है – दत्तात्रेय होसबाले जी”

उपासना पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन हमारे पूर्वज और मूल एक ही हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी

संतकबीरनगर। हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को जनपद में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी रहे। उन्होंने सामाजिक एकता, राष्ट्रहित और संगठनात्मक चेतना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कबीर मठ मगहर के महंत विचार दास जी ने की।

पढ़ना जारी रखें “उपासना पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन हमारे पूर्वज और मूल एक ही हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी”

संगठित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है – दत्तात्रेय होसबाले जी

जोधपुर, 14 दिसंबर 2025। संघ शताब्दी वर्ष (संघ@शताब्दी) के उपलक्ष्य में जोधपुर महानगर के भाग क्रमांक-2 में आयोजित ‘प्रमुख जन गोष्ठी’ में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने कहा कि करवट ले रहे भारत में समाज के मन और इच्छाशक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है।

पढ़ना जारी रखें “संगठित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है – दत्तात्रेय होसबाले जी”

मातृशक्ति के जागरण से ही समाज सशक्त, समरस और राष्ट्र के प्रति जागरूक बनता है – दत्तात्रेय होसबाले जी

जोधपुर. संघ कार्य के सौ वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मातृशक्ति गोष्ठी का आयोजन जोधपुर काजरी के सभागार में किया गया। गोष्ठी में मंच पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी, मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह जी रहीं। साथ ही प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा जी ने अध्यक्षता की। गोष्ठी में 300 से अधिक प्रबुद्ध महिलाओं ने भाग लिया।

पढ़ना जारी रखें “मातृशक्ति के जागरण से ही समाज सशक्त, समरस और राष्ट्र के प्रति जागरूक बनता है – दत्तात्रेय होसबाले जी”

स्वयंसेवक निष्काम भाव से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देते रहे हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी

संघ के शताब्दी वर्ष पर जम्मू में प्रमुखजन गोष्ठी आयोजित

जम्मू, दिसंबर 06। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में “प्रमुखजन गोष्ठी” का आयोजन कन्वेंशन हॉल, कैनाल रोड, जम्मू में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था “संघ की 100 वर्ष की यात्रा और भविष्य की दिशा”, जिसमें संघ की अब तक की यात्रा, समाज में उसकी भूमिका और आने वाले समय की दिशा पर विस्तार से विचार रखा गया।

पढ़ना जारी रखें “स्वयंसेवक निष्काम भाव से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देते रहे हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी”

मन्दिर हमारी एकात्मकता, अन्तर्चेतना की जागृति का केन्द्र हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी

बाराबंकी. बरेठी में नारायण सेवा संस्थान के लक्ष्मी नारायण मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने कहा कि हमारे मन्दिर मात्र पुण्य कमाने अर्थात माँगने का स्थान नहीं, बल्कि अन्तर्चेतना जागृति का केन्द्र है। मन्दिर मनुष्य के अंदर की चेतना को जागृत रखने से लेकर दूसरे के कष्ट को दूर करने, लोगों की सेवा करने का भाव जगाता है।

पढ़ना जारी रखें “मन्दिर हमारी एकात्मकता, अन्तर्चेतना की जागृति का केन्द्र हैं – दत्तात्रेय होसबाले जी”

स्वतंत्रता सेनानी महारानी अबक्का के जन्म की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर माननीय सरकार्यवाह जी का वक्तव्य

भारत की महान महिला स्वतंत्रता सेनानी उल्लाल महारानी अबक्का एक कुशल प्रशासक, अजेय रणनीतिकार और महापराक्रमी शासक थी। उन्होंने उल्लाल संस्थान, दक्षिण कन्नड (कर्नाटक) पर सफलतापूर्वक शासन किया था। उनके जन्म की 500वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी अजेय विरासत को ह्रदय से विनम्र श्रद्धासुमन अर्पण करता है।

पढ़ना जारी रखें “स्वतंत्रता सेनानी महारानी अबक्का के जन्म की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर माननीय सरकार्यवाह जी का वक्तव्य”

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले द्वारा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस – 23 मार्च, 2025, 11.30 बजे से

 

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले द्वारा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस

अ. भा. प्र. स. प्रस्ताव – बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान

21 मार्च से बैंगलुरु में होगी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस वर्ष बैंगलुरु में 21, 22 एवं 23 मार्च 2025 को आयोजित हो रही है। संघ की कार्य पद्धति में यह निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई है तथा इसका आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह बैठक बैंगलुरु के चन्नेनहल्ली में स्थित जनसेवा विद्या केंद्र परिसर में होगी।

पढ़ना जारी रखें “21 मार्च से बैंगलुरु में होगी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक”