लव जिहाद में फंसा मुस्लिम भाइयों ने किया मतांतरण और दुष्कर्म

चित्रकूट. लव जिहाद में फंसाने के बाद दो मुस्लिम भाइयों ने छात्रा का मतांतरण करा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाइयों व एक की पत्नी के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सहित दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2022 में वह नगर के एक कालेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। तरौंहा के चौगलिया निवासी अब्दुल रहमान मंदिर व कालेज जाते समय पीछा करता था। वह दोस्ती करने व बात करने के लिए दबाव बनाता था। मना करने पर नुकसान पहुंचने और बदनाम करने की धमकी देता था। उसने धमकी देकर एक बार उसे अपने घर पर बुलाया और जबरन गलत काम किया। इसके बाद अक्सर धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिनों के बाद उसकी शादी हो गई तो उसका छोटा भाई इरफान उर्फ छोटू भाई के रिश्ते के नाम पर बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा।

जब उसने विरोध किया तो शादी का झांसा दिया और अपनी भाभी रुखसार पत्नी रहमान खान से बात कराई। भाभी ने कहा कि मुस्लिम बन जाओ तो शादी हो जाएगी। इरफान ने उसे जबरदस्ती रोजा भी रखवाया। 30 मार्च को उसे साजिश के तहत घर से ले गया और मजार ले जाने लगा। बुरका पहनने से इन्कार करने पर बाल काट दिए और फिर कर्वी जाने वाली ट्रेन से उसे वापस भेज दिया। चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन से अब्दुल रहमान अपने घर ले गया और रात में गलत काम किया। कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर पर रहमान, इरफान व रुखसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

साभार : दैनिक जागरण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *